दिनांक 21 जनवरी 2023 को शनिवार के दिन में गुरुकुल स्कूल ऑफ स्टडी में महिला सशक्तिकरण पर हुए विशेष कार्यक्रम का नाम दमयंती रखा गया था। इस कार्यक्रम में स्कूल परिवार की सभी बच्चों की मा, दादी, बहन को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के द्वारा की गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा अमित यादव जी एवं विशेष अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्लेयर कुमारी मुस्कान शेख जी साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी जी द्वारा की गई! दमयंती कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां की गई कार्यक्रम में कुछ प्रस्तुतियां मां के ऊपर इतनी ज्यादा मार्मिक थी कि मुख्य अतिथि की आंखें भर आई!
कार्यक्रम को सभी माता बहनों ने जमकर सराहा
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नेहा यादव जी द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों द्वारा की गई एंकरिंग को बहुत सराहा एवं कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की कार्यक्रम की विशेष अतिथि कुमारी मुस्कान शेख द्वारा अभिभावकों से अपील की गई कि वह अपने बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार जीवन में लक्ष्य तय करने दें।कार्यक्रम कि अध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी द्वारा बहुत सुंदर तरीके से नारी शक्ति पर अपने विचार रखे एवं छात्र हित में स्कूल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यों को जमकर सराहा।
कार्यक्रम में स्कूल में कार्य कर रही सभी शिक्षिकाओं का अतिथियों द्वारा समाज मैं विषेश योगदान के लिए शील्ड देकर सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें