Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: करैरा के श्योपुरा ग्राम में मूंगफली मील की दीवार गिरने से 4 मजदूरों की दबकर मौत

शनिवार, 21 जनवरी 2023

/ by Vipin Shukla Mama
करैरा। (Yugal Kishor Sharma ki report) करेरा के नजदीक ग्राम श्योपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के पास अवैध रूप से स्थित मूंगफली दाना मिल में काम कर रहे 4 मजदूरों की दीवार गिरने से दबकर मौत हो गई , हादसा इतना वीभत्स था कि जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए ज्ञात हो कि करेरा के राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक व शहर में कई स्थानों पर 150 से अधिक मूंगफली दाना मिल अवैध रूप से बिना शासन की परमिशन के प्रशासन की मिलीभगत से चल रहे हैं जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों मजदूर मिलों में काम करने जाते हैं उसी क्रम में आज जशरथ साहू के मिल पर भी मजदूर काम कर रहे थे इसी दौरान दूसरी मंजिल की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी जिसमें राजकुमारी पत्नी माया राम साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम श्योपुरा, अर्चना पत्नी गोवर्धन उम्र 35 वर्ष श्योपुरा, सोनम पुत्री महेश केवट 25 वर्ष निवासी चिन्नौद, संजीव पुत्र बालकिशन 30 वर्ष निवासी खोड की घटनास्थल पर ही दबकर मौत हो गई।





आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा भेजा जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129