पचावली। पचावली स्थित मिडिल स्कूल की बिल्डिंग पर पांच दिन पहले 100 साल पुराना पेड़ गिर गया था। इस पेड़ को आज तक नहीं हटाया गया जिसके चलते शिक्षक एवं बच्चों की मुसीबत हो रही हैं।सिक्षकों ने सभी सक्षम जगह पर इस पेड़ को हटाने कहा लेकिन ना कोई पेड़ काटने आया न उसे हटाया।प्रशासन ने भी इस विशालकाय पेड़ को किसी तरह से काटकर हटाने की व्यवस्था नहीं की। पेड़ स्कूल के मेन गेट पर एवं दीवाल से झुका हुआ पड़ा है। प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के दोनों वरिष्ठ शिक्षकों ने अपनी व्यथा को धमाका टीम को सुनाया। दोनों शिक्षकों ने कहा इस कारण हमारे स्कूल में बच्चे भी कम आ रहे हैं। इस और प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया है आज 5 दिवस हो चुके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें