
धमाका ग्रेट: विकास यात्रा से पहले एसडीएम जायसवाल की बूढ़ी बरोद में इंट्री, बोले, दूर कीजिए समस्या, दिए निर्देश
शिवपुरी। जिले में विकास यात्रा जारी हैं। ग्राम ग्राम नेता और अधिकारी जनता के बीच जा रहे हैं। मकसद चहुमुखी विकास है और इसी के चलते अब ग्राम बूढ़ी बरोद में विकास यात्रा जाने का समय आया हैं। मंत्री श्रीमंत सिंधिया विकास यात्रा में शामिल होंगी। उसके पहले ही एसडीएम गणेश जायसवाल ने ग्राम का दौरा कर डाला। बूढ़ी बरोद में विकास यात्रा के पूर्व उन्होंने लोगों सेजनसंपर्क किया और जो शिकायत सामने आईं उन सभी शिकायतों का मौके पर निरीक्षण कर उनको पूरा करने का निर्देश दे दिए।ग्रामीण रात मेंअपने बीच एसडीएम को देखकर खुश नजर आए।

Related Posts
- धमाका बड़ी खबर: मुक्तिधाम की टीनशेड डेमेज, बारिश के पानी की धार के बीच हो रहीं अंत्येष्टि, लायंस, रोटरी, भाविप, जेसीआई, रेडक्रॉस कोई तो ले सुध
- धमाका बड़ी खबर: मंत्री श्रीमंत सिंधिया जिला अस्पताल में मिलीं घायलों से, पूछी खेरीयत
- धमाका बड़ी खबर: भूरा खो के पास मड़ीखेड़ा की लाइन लीकेज, देखिए हवा में उड़ते फव्वारे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें