
धमाका बड़ी खबर: नामीबिया के चीते ओबान को आज अमोला इलाके से पकड़कर कूनो वापस ले गए
शिवपुरी/कूनो। आखिर कूनो के नेशनल पार्क से फरार होकर शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क की टाइगर रेंज बलारपुर इलाके में आए नामीबिया के चीते ओबान को आज अमोला इलाके से पकड़कर कूनो वापस ले गए। इसके पहले उसे बेहोश किया गया और फिर टीम उसे कूनो लेकर गई। बता दें की अमोला थाना क्षेत्र के आमोला क्रेशर के पास छान गांव तक जा पहुंचे चीते को ट्रेंकुलाइज करने के लिए कूनो नेशनल पार्क की विशेष रेस्क्यू टीम छान गांव पहुंची थी। जिसने शाम करीब 4 बजे उसे ट्रेंकुलाइज किया। टीम अपने साथ उसे कूनो नेशनल पार्क ले गई। बता दें कि ओवान अब अपने नए नाम पवन के साथ एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क में ले जाया गया हैं। बीती 16 अप्रेल को कूनो नेशनल पार्क से ओवान कूनो के जंगल से निकलकर शिवपुरी की सीमा में प्रवेश कर गया था। इसके बाद लगातार सात दिनों से ओवान चीता जिले के माधव नेशनल पार्क सहित कई गावों में भ्रमण कर रहा था। इन सात दिनों में ओवान ने चार हिरण, एक गाय के बछड़े सहित एक बकरी का शिकार किया ऐसा वन अधिकारियों का कहना हैं।

Related Posts
- कूनो नेशनल पार्क से चीता ओवान बैराड़ के जोरोई गांव आया, खेतों में लगा रहा उठक बैठक
- धमाका बड़ी खबर: कूनो नेशनल पार्क में एक दूसरे के (मेटिंग) करीब आने की कोशिश में नर चीते के पंजे से बुरी तरह घायल मादा चीता दक्षा ने तोड़ा दम dhamaka Big news: Female cheetah Daksha, badly injured by male cheetah's claws while trying to get close to each other (mating) died in Kuno National Park
- धमाका बड़ी खबर: नामीबिया के चीते ओबान को आज अमोला इलाके से पकड़कर कूनो वापस ले गए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें