शिवपुरी। लापरवाही किया कदर भारी पड़ सकती हैं इसकी बानगी नगर में एक पांच साल के बालक की मौत की वजह बन गई। दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने मनियर टोल प्लाजा पर एक बोलेरो चालक ने गाड़ी बैक करते समय एक बच्चे को कुचल दिया। चालक ने देखा तक नहीं और उक्त बालक के ऊपर दो बार बोलेरो चढ़ा दी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर मोजूद लोग दौड़कर आये लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बता दें की नगर के घोड़ा चौराहे से चंद कदम की दूरी पर राजकुमार शिवहरे राजू भईया का निवास हैं। आज जब राजू शिवहरे का बेटा घर के बाहर खेल रहा था तभी बोलेरो जीप चालक ने बिना देखे गाड़ी को बैक कर दिया और बच्चा गाड़ी के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया हैं। पूर्व पार्षद वीरेंद्र शिवहरे आदि ने शोक प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें