ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव बरामद किया। वन विभाग के डीएफओ नरेंद्र पांडवा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। डीएफओ ने बताया कि सुंदरलाल के परिजनों को 8 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। अभी अंतिम संस्कार के लिए 25 हजार की राशि नकद दी है। वन विभाग फिलहाल जंगल में लगातार बाघ के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। ग्राम मलेंडी में 25 दिन पहले भी बाघ का मूवमेंट था। इस दौरान बाघ ने 2 गाय का शिकार किया था। उसके बाद से क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट नजर नहीं आया था, लेकिन अब 25 दिन बाद बाघ ने इंसान का शिकार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें