SHIVPURI शिवपुरी। समस्त भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया जाता है कि मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के जल ताप विद्युत गृह मडीखेड़ा जिला शिवपुरी में एक सुपरवाइजर तथा 11 सुरक्षा सैनिक (सशस्त्र), की आवश्यकता है । अतः इच्छुक भूतपूर्व सैनिक समस्त दस्तावेजो के साथ जैसा कि आई कार्ड, डिस्चार्ज बुक, गन लाईसेंस (ऑल इण्डिया व मध्य प्रदेश), बैंक पास बुक (एस.बी.आई) पैन कार्ड व आधार कार्ड जमा करने हेतु दिनांक 31 अगस्त 2023 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, गुना में उपस्थित होकर जमा करा सकते हैं। ये जानकारी कैप्टन (आईएन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव (से.नि) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गुना (म.प्र.) ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें