Responsive Ad Slot

Latest

latest

पिछोर जनसुनवाई में एसडीएम समाधियां ने सुनी जन की समस्याएं

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
 पिछोर ( शिवपुरी) पिछोर नवांतुक अनुविभागीय दंडाधिकारी ( राजस्व) राजीव समाधिया द्वारा 8 अगस्त मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ समस्याओं को मौके पर ही निराकरण किया गया।शासन द्वाराचलाई जारही महत्वाकांक्षी जनसुनवाई योजना के तहत एसडीएम राजीव समाधिया द्वारा 11:00 बजे से 1:00 बजे तक लोगों की समस्याओं को सुना गया,जिसमें कुल 32आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों में अधिकतर सीमांकन, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्ड, पट्टा कब्जा, निजी जमीन पर अवैध कब्जा पात्रता पर्ची नाम जोड़ने तथा फौती नामांतरण जैसे आवेदन प्राप्त हुए। इसके साथ ही आवेदक सोनम साहू वार्ड नंबर 13 राजा महादेव पिछोर ने पात्रता पर्ची में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन दिया जिस पर शीघ्र ही एसडीएम द्वारा फूड इंस्पेक्टर को आवेदन मार्क कर शीघ्र निराकारण को कहा। वही कतार सिंह पुत्र पैलू जाटव निवासी छीराई खनियाधाना द्वारा सीमांकन कराने हेतु आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया कि अनावेदकगण भूपत ,प्रकाश आदि द्वारा सीमांकन नहीं होने देते हैं जिस पर एसडीएम द्वारा प्रशांत शर्मा एसडीओपी (पुलिस)को मौके पर ही दूरभाष पर चर्चा के दौरान महिला पुलिसबल सहित पुलिस संरक्षण में सीमांकन कराने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। साथ ही, देवाजाटब वार्ड नंबर 13 पिछोर द्वारा फोती नामांतरण में नाम जोड़ने हेतु आवेदन दिया गया वहीं अरुण लोधी ग्राम बाचरोन द्वारा बताया में बहुत बीमार रहताहूं मैं बहुत गरीब व्यक्ति हूं मेरा नाम बीपीएल में जोड़ा जाए जिससे मुझे कुछ मदद मिल सके इसके साथ ही पार्वती आदिवासी अमरपुर देवरा द्वारा बताया गया कि हम आंगनबाड़ी केंद्र में रसोईया के पद पर कार्य करते हैं किंतु मेरा कई माह से खाते में मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है जिससे हमें समस्याएं बनी हुई है इस पर एसडीएम द्वारा सीडीपीओ को मार्क कर निराकारण करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान पिछोर तहसीलदार शिव शंकर सिंह गुर्जर ,नायबतहसीलदार रामनरेश आर्य जैन साहब, खनियाधाना नायब तहसीलदार प्रमोद सिंह तोमर ,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजवीर सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
*इसके साथ ही एसडीएम राजीव समाधिया ने जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारियों के समक्ष निर्देश देते हुए कहा है कि 22 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार को सभी ग्राम पंचायतों के पटवारी तथा सचिव अपनी-अपनी पंचायतों के मुख्यालयों पर उपस्थित रहकर गूगल मीट के माध्यम से हमसे जुड़ेंगे जिससे लोगों को जो भी समस्याएं आएंगी उनको हम मौके पर ही निराकरण करेंगे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129