रन्नौद। ग्राम गिलोंधरा (रन्नौद) में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के दूसरे दिवस पं वासुदेव नंदिनी भार्गव ने, श्री मद्भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गोकर्ण ने भी श्रावण मास में श्री मद्भागवत कथा का वाचन किया।
श्रोताओं को मोक्ष प्राप्ति के लिये भाद्रपद, आश्विन, मार्गशीर्ष, आषाढ़,और श्रावण और अधिकमास इन छः महिनों में कथा सुनना चाहिए, यद्यपि कथा तब नहीं कि जब हम कोई मुहूर्त बनायें, कथा तो तब होती है जब ठाकुर जी स्वयं कथा कराना चाहैं। हम सब बडभागी हैं जो हम सवको श्रावण जैसे अधिकमास, उत्तम मास में श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करने का मौका मिला।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें