Responsive Ad Slot

Latest

latest

हरिओम राठौर ने किया राठौर युवा मंडल के पुनः निर्वाचित अध्यक्ष रवि कुमार राठौर का सम्मान

सोमवार, 7 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। राठौर क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरिओम राठौर ने किया राठौर युवा मंडल के पुनः निर्वाचित अध्यक्ष रवि कुमार राठौर का सम्मान एवं नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा का आभार व्यक्त किया।
आज राठौर समाज के वरिष्ठ समाज बंधुओं के द्वारा राष्ट्रीय वीर दुर्गादास प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात राठौर क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी लाल राठौर बाबूजी के चहेते एवं राठौर युवा मंडल मनियर के पुनः निर्वाचित अध्यक्ष रवि कुमार राठौर एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों  का माल्यार्पण  सम्मान आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरिओम राठौर (बताशे वाले) एवं समाज बंधुओं ने राष्ट्रीय वीर दुर्गादास चौराहे पर किया साथ ही राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की प्रतिमा पर जीर्णोद्धार कराए जाने पर नपा अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा जी का भी आभार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरिओम जी (बताशे वाले) एवं समाज बंधुओं ने व्यक्त किया . श्री राठौर ने राठौर युवा मंडल के समाजसेवी कार्यों की भी जमकर सराहना की साथ ही सभी युवाओं से आगामी राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती पर समाज द्वारा निकाली जा रही भव्य शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर  हिस्सा लेने का आह्वान किया. आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हरिओम राठौर के अलावा श्री बाबूलाल चौधरी जी श्री सुरेश राठौर (पूर्व सूबेदार) श्री बृजेश राठौर (सैनिक) श्री विष्णु राठौर (शिक्षक) श्री पुरुषोत्तम राठौर (पूर्व अध्यक्ष राठौर समाज, मनियर) श्री मुकेश जी (कटरा वाले) श्री रवि राठौर (मगरोनी वाले) श्री राजेश जी श्री प्रशांत राठोर (विधानसभा आईटी सेल प्रभारी) श्री विनोद राठौर ,श्री छोटा राठौर, धर्मेंद्र राठौर, मोनू ,देवेंद्र, नरेंद्र, संतोष अनिल, गजेंद्र, जीतू, नरेंद्र आदि राठौर समाज बंधु उपस्थित रहे.












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129