शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी के सहयोग से शहर के युवाओं को मल्टीनेशनल आईटी कंपनी एचसीएल में रोजगार की संभावनाओं का तलाशा गया।कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट अमित तिवारी इनरव्हील के निमंत्रण पर शिवपुरी आये और उन्होंने यहां के युवाओं से लंबा संवाद किया।कार्यक्रम मंगलम भवन में आयोजित किया गया जहां मंगलम कम्प्यूटर सेंटर के अलावा सतनवाड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस संवाद में अपनी भागीदारी की।कार्यक्रम के शुभारंभ में क्लब की अध्यक्ष अनीता अग्रवाल सचिव बर्षा जैन ने एचसीएल के वाइस प्रेसिडेंट श्री तिवारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने बताया कि एचसीएल इंडिया का कारोबार आज 120 देशों में फैला है।कम्पनी का फोकस अब देश के छोटे शहरों एवं कस्बों की प्रतिभाओं को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।श्री तिवारी ने बच्चों के साथ उनकी पढ़ाई को लेकर विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया।उन्होंने हिंदी के साथ सम्पर्क भाषा के रूप में अंग्रेजी पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।क्योंकि आईटी क्षेत्र में काम करने वाले लोग देश दुनिया के अलग अलग क्षेत्र से आते है इसलिए भाषा के व्यवधान से बचने के लिए हमें अंग्रेजी में पारंगत होना आवश्यक है।
इनरव्हील क्लब के आग्रह पर श्री तिवारी ने सितंबर में एचसीएल द्वारा मंगलम में ही प्लेसमेंट कैम्प लगाए जाने की घोषणा की।कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर शैली में श्री तिवारी ने बच्चों के जबाब दिए।कार्यक्रम के अंत मे इनरव्हील की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।करीब 35 बच्चों द्वारा अपने रिज्यूम भी एचसीएल के वाइस प्रेसिडेंट को दिए गए।श्री तिवारी ने सभी का परीक्षण कर मंगलम के माध्यम से सेवायोजन का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम में श्रीमती अलका,कविता,नीतू गोयल,प्रवीना, रेणु,मोना,शोभा पुरोहित का योगदान रहा।
स्तनपान सप्ताह में डॉक्टर उमा जैन ने प्रोजेक्टर से समझाया ब्रेस्टफीडिंग का महत्व
इनरव्हील क्लब शिवपुरी ने 5 अगस्त को शहर की प्रसिद्ध स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ dr. उमा जैन जी के Women Health Clinic में ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह का आयोजन किया। इसी के अन्तर्गत dr. उमा जैन जी ने 40 महिलाओं को स्तनपान के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया कि स्तनपान कया होता है ? इसकी संरचना और क्या उपयोगिता है? कैसे कराना चाहिए, कैसा आहार लेना चाहिए, स्तनपान के दौरान क्या कठिनाइयां आ सकती हैं और स्तनपान की उपयोगिता आदि ।
सभी महिलाओं को पिक्चर के माध्यम से आपने बहुत ही सरल भाषा में समझाया। IWC Shivpuri आपका तहे दिल से शुक्रिया शुक्रिया करता है क्लब अध्यक्ष अनिता अग्रवाल जी क्लब सेक्रेटरी वर्षा गोयल जी उपाध्यक्ष नीतू गोयल जी शोभा पुरोहित जी भी उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें