SHIVPURI शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा आज 150 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया गया।
दिनांक 28.07.2023 को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व में पुलिस परिवार समागम के दौरान मैदानी पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा
मुख्यमंत्री द्वारा की गई है ।
इस संबंध में पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा समस्त पुलिस अधीक्षकों को पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश प्रदान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, दिनांक 07.08. 2023 से प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारी को सप्ताह में एक दिन का अवकाश प्रदान किया जाएगा जिससे की पुलिस कर्मचारी अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे । जिसके पालन मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा जिला शिवपुरी के पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश प्रदाय किये जाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं एवं आज दिनांक को 150 पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया गया है, साथ ही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अवकाश पर जाने बाले समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि साप्ताहिक अवकाश के दौरान अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे एवं अपने फोन व संपर्क साधनों पर उपब्ध रहेंगे जिससे अचानक आवश्यकता आने पर बल को तुरंत बुलाया जा सके और आने बाली चुनौती से सामना किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें