
धमाका ग्रेट: शिवपुरी की सर्किल जेल में 15 अगस्त से केंटीन की होगी शुरुआत, कैदियों को मिलेगी खाद्य सामग्री, कॉस्मेटिक आइटम, महिला बंदियों को सुहाग और धार्मिक सामग्री
भोपाल। प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के लिहाज से अच्छी खबर सामने आई हैं। 2 सर्किल जेल जिनमें शिवपुरी सहित रतलाम और 39 जिला जेल शामिल हैं। इनमें परिरुद्ध बंदियों के लिए 15 अगस्त से जेल परिसर में ही कैंटीन की सुविधा शुरू की जा रही है। इसमें बंदी अपनी आवश्यकता के अनुसार सामग्री क्रय कर पाएंगे। कैंटीन में उन्हें खाद्य सामग्री, कॉस्मेटिक आइटम सहित महिला बंदियों के लिए सुहाग और धार्मिक सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। पहले यह सुविधा केंद्रीय जेलों में थी। अब रतलाम, शिवपुरी में स्थित सर्किल जेल और 39 जिला जेल में यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सब व उप जेलों में अभी यह सुविधा शुरू नहीं हुई है। जेल परिसर में स्थापित होने वाली कैंटीन को सहकारी समिति संचालित करेगी। बंदियों के परिजन एक माह में अधिकतम 1500 रुपए कैंटीन में जमा करवा सकते हैं। इस राशि से बंदी सप्ताह में एक बार 375 रुपए का सामान खरीद पाएंगे। सजायाफ्ता बंदी अपने पारिश्रमिक राशि के अतिरिक्त कैंटीन में परिजन द्वारा जमा की गई राशि से भी सामान खरीद पाएंगे। एक बंदी सप्ताह में सिर्फ एक बार ही सामान खरीद पाएगा। किसी भी बंदी की राशि बच जाएगी तो वह अगले माह के बैलेंस में जुड़ जाएगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें