Responsive Ad Slot

संभाग स्तरीय 21वीं सदी के कौशलों का प्रशिक्षण संपन्न

रविवार, 27 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। सी.एम. राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी जिला शिवपुरी के तीन शिक्षकों ने लिया संभाग स्तरीय 21वीं सदी के कौशलों का प्रशिक्षण
दिनाँक 23 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक रामनाथ सिंह कॉलेज, सिथोली ग्वालियर में संभाग स्तरीय 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण पिरामल फाउंडेशन के द्वारा सीएम राइज स्कूल के कक्षा 1से 8 तक के शिक्षकों के लिए सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।
21st century skills : Grades 1 – 8
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP), 2020- शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखते हुए 21वीं सदी के मुख्य कौशलों से सुसज्जित करना है।
संभाग स्तरीय 3 दिवसीय इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य — विद्यार्थियों के शारीरिक विकास,संज्ञानात्मक विकास,सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, नैतिक मूल्यों के साथ सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखते हुए अपने सफल कैरियर के चुनाव के लिए सक्षम बनाना।
इस प्रशिक्षण में 21 वीं सदी के कौशल उन्नयन हेतु बच्चों को कक्षा में रोचक गतिविधियों के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता विकसित करने एवं अपने जीवन में आने वाली समस्याओं से सामना करने और इस योग्य बनाना है कि वह बिना किसी सहारे के अच्छे केरियर का चयन कर 21वीं सदी के निपुण भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकें।
इस प्रशिक्षण में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख श्री दीपक पाण्डे जी, संयुक्त संचालक, ग्वालियर संभाग, श्री हरिओम चतुर्वेदी जी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपास्थित रहे और बहुत ही सहजता के साथ प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शिक्षकों को मार्गदर्शन देते हुए प्रशिक्षण की आवश्यकता पर सारगर्भित प्रकाश डाला। पीरामल फाउंडेशन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
प्रशिक्षण में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों के प्रतिभागी उपस्थित हुए।इसमें सीएम राइज मॉडल स्कूल पोहरी जिला शिवपुरी से माध्यमिक विंग प्रधानाध्यापक श्री महेश कुमार स्वर्णकार, प्राथमिक विंग प्रधानाध्यापक श्री बलराम झा सहित श्री चंद्रेश शर्मा शिक्षक उपस्थित रहे।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129