किलेश्वर महादेव पर भक्तों ने लगाई अर्जी
शिवपुरी। जिले की करैरा तहसील में बारिश ना होने से परेशान होकर भोलेबाबा के भक्तों ने अर्जी लगा दी हैं। बारिश कराने के लिए अनोखा तरीका करैरा क्षेत्र के भक्तों ने अपनाया।करैरा में बिलकुल भी बारिश ना होने से परेशान होकर लोग महादेव की शरण में गए। फिर लोगो ने एक आवेदन महादेव को दिया है।
आइए आपको बातते हैं क्या लिखा है आवेदन में
जल वर्षा के लिये आवेदन पत्र
प्रति,
श्रीमान कालो के काल महाकाल श्री किलेश्वर महादेव जी करैरा जिला शिवपुरी (म0प्र0)
विषय :- करैरा क्षेत्र के भक्तो द्वारा जल वर्षा के लिये आवेदन पत्र ।
ब्रहाण्ड नायक,
कालो के काल महाकाल श्री किलेश्वर महादेव से विनम्र निवेदन है कि हम पृथ्वी के उस क्षेत्र के निवासी है। जहाँ तेतीस करोड देवताओं ने अवतार लिया है। जिनकी कृपा से हम खुशी से जीवन जी रहे है । किन्तु हमारी जीवन जीने की महत्वपूर्ण आवश्यकता जल है। जो महत्वपूर्ण रूप से किसान व सभी मनुष्यों की अनिवार्य आवश्यकता है। वर्षा का मौसम चल रहा है। भारत के सभी हिस्सों में पर्याप्त वर्षा हो रही है । किन्तु हमारे क्षेत्र करैरा अभी बारिश बंधित है। इसलिये श्री किलेश्वर महादेव जी से हम सभी भक्तों का शाष्टांग निवेदन है कि हमारे करैरा क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा कराकर हमारी प्रार्थना स्वीकार करे । जय भोलेनाथ

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें