
धमाका ग्रेट: SDOP सुमित कुमार अग्रवाल को मिली उज्जैन शहर जीवाजीगंज एसडीओपी की कमान, मोहन मेडिकल संचालक दिनेश गुप्ता के दामाद हैं श्री अग्रवाल, दीजिए बधाई
शिवपुरी। शिवपुरी शहर निवासी सुमित कुमार अग्रवाल को पुलिस महकमे ने श्रावण महीने में भगवान शिव की नगरी उज्जैन में पोस्टिंग प्रदान की है। फिलहाल नक्सली इलाके में सहायक सेनानी हॉकफोर्स से वापसी करते हुए उन्हें बड़ी जिमेदारी प्रदान की गई हैं।जिले भर में ख्यातिनाम अग्रवाल परिवार और मोहन मेडिकल संचालक दिनेश गुप्ता के दामाद SDOP सुमित कुमार अग्रवाल को गृह विभाग ने उज्जैन शहर जीवाजीगंज में एसडीओपी पदस्थ किया है। बता दें की गुरूवार को पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई जिसमें प्रदेश के 252 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की अदला - बदली की गई जिसमें दतिया के पूर्व एसडीओपी रहे और वर्तमान में हॉकफॉर्स में पदस्थ चल रहे एसडीओपी सुमित अग्रवाल को उज्जैन पोस्टिंग दी गई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें