Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: इंजीनियर पति के साथ हनीमून मनाने जा रही पत्नी हो गई ट्रेन से लापता Dhamaka Big news: wife going for honeymoon with engineer husband goes missing from train

गुरुवार, 3 अगस्त 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Kishangaj किशनगंज। हनीमून मनाने अपने इंजीनियर पति के साथ दार्जिलिंग जा रही पत्नी ट्रेन से अचानक लापता हो गई। पति ने ट्रेन से लेकर स्टेशन तक खोज की लेकिन जब नहीं मिली तो गुमशुदगी दर्ज कराई। खबर सनसनीखेज थी वो भी बिहार इलाके की इसलिए मामले की पड़ताल तत्परता से की गई। अब इस मामले में गुरुग्राम की पुलिस को सफलता मिल गई हैं, और महिला को गुरुग्राम से लाने के लिए बिहार से टीम भेज दी गई है। वहां से लाये जाने और पूछताछ के बाद सब कुछ साफ होगा। फिलहाल पुलिस इस पर कुछ भी कहने से बच रही है। महिला की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह गुरुग्राम की पुलिस के साथ दिख रही है। महिला ट्रेन से गुरुग्राम कैसे पहुंची इसका पता अब तक नहीं चला है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने ट्रेन से लापता महिला को गुरुग्राम के एक मार्केट से बरामद किया है। उसको पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। उसके पति को इस बात की जानकारी दे दी गई है। 
पढ़िए पूरी दास्तान
दरअसल पत्नी के लापता होने की शिकायत उसके पति प्रिंस कुमार ने आवेदन देकर दर्ज कराई थी। बताया था कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से 27 जुलाई की शाम 6:30 बजे दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12524, कोच बी) से पत्नी के साथ दार्जिलिंग जा रहे थे। 28 जुलाई की सुबह किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी पत्नी अपनी सीट से शौचालय के लिए गई इसके बाद लापता हो गई थी। प्रिंस कुमार कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) के रहने वाले हैं और मिठनपुर में बिजली विभाग में जेई के असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। इसी साल 22 फरवरी को मधुबनी के राजनगर के महेश कुमार की पुत्री काजल कुमारी से उनकी शादी हुई थी। विवाह के बाद व्यस्तता के कारण वह पत्नी के साथ बाहर नहीं जा सके थे। इसी दौरान दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना और फिर यह घटना हो गई।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129