पढ़िए पूरी दास्तान
दरअसल पत्नी के लापता होने की शिकायत उसके पति प्रिंस कुमार ने आवेदन देकर दर्ज कराई थी। बताया था कि मुजफ्फरपुर स्टेशन से 27 जुलाई की शाम 6:30 बजे दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12524, कोच बी) से पत्नी के साथ दार्जिलिंग जा रहे थे। 28 जुलाई की सुबह किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनकी पत्नी अपनी सीट से शौचालय के लिए गई इसके बाद लापता हो गई थी। प्रिंस कुमार कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) के रहने वाले हैं और मिठनपुर में बिजली विभाग में जेई के असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। इसी साल 22 फरवरी को मधुबनी के राजनगर के महेश कुमार की पुत्री काजल कुमारी से उनकी शादी हुई थी। विवाह के बाद व्यस्तता के कारण वह पत्नी के साथ बाहर नहीं जा सके थे। इसी दौरान दार्जिलिंग घूमने का प्लान बना और फिर यह घटना हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें