शिवपुरी। राठौर समाज द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्र को अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम नारायण राठौर भजन जी उपस्थित हुए। राम जानकी मंदिर, महाराणा प्रताप चौराहा से शोभा यात्रा प्रारंभ होकर राजपुरा रोड नीलगर चौराहा गुरुद्वारा कोर्ट रोड अग्रसेन चौक से वीर दुर्गादास राठौर चौराहा पहुंची। जहां प्रतिमा पर अतिथियों और समाज बंधुओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। राठौर समाज के इस कार्यक्रम में बुजुर्गों का सम्मान हुआ। मेरिट में टॉप आए हुए होनहारों को सम्मानित किया गया। साथ ही राठौर समाज के रिटायर्ड फौजी जिन्होंने देश सेवा कर अपना जीवन देश के नाम किया उनका सम्मान हुआ। इस कार्यक्रम में राठौर समाज के लोगों ने रैली का जगह-जगह स्वागत किया। साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने रैली का भव्य स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें