SHIVPURI शिवपुरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी में ओलंपियाड परीक्षा 2023- 24 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु कलेक्टर शिवपुरी श्री रविंद्र कुमार चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी श्री उमराव सिंह मरावी के मार्गदर्शन में79 जन शिक्षा केंद्र प्रभारी केंद्रअध्यक्षों की आवश्यक बैठक DPC श्री विवेक श्रीवास्तव ने ली। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से प्राप्त निर्देश अनुसार कक्षा 2 से कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय तथा कक्षा 6 से कक्षा 8 माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु यह परीक्षा शिवपुरी जिले के आठ विकास खंड में स्थित जन शिक्षा केंद्र पर दिनांक 25 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे के बीच आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में जिले के *29327* बच्चे भाग ले रहे हैं विवेक श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों , विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं जन शिक्षकों से अपील की , की परीक्षा में 💯 छात्र छात्राएं भाग ले .इस हेतु सभी संभव प्रयास किए जाएं इस क्रम में परीक्षा संचालन हेतु एवं परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए OMR सीट के माध्यम से परीक्षा संपन्न की जाएगी APCश्री मुकेश पाठक एवं श्री विवेक श्रीवास्तव ने केंद्रअध्यक्षों की समस्याओं का समाधान किया मीटिंग में करेरा BRCCश्री विनोद तिवारी , पोहरि BRCCश्री शिवचरण जाटव, बदरवास BRCCश्री अंगद तोमर ,खनियाधाना BRCCश्री संजय भदोरिया, पिछोर BRCCश्री सुदर्शन गुप्ता ,नरवर BRCCश्री प्रदीप अवस्थी , कोलारस BRCCश्री हरिशरण शर्मा, शिवपुरी BRCC श्री बालकृष्ण ओझा ,जिला शिक्षा केंद्र के श्री उमेश खटीक ,श्री संतोष गर्ग ,श्री राजोरिया ,श्री हरीश शर्मा प्राचार्य डाइट श्री राजेश चौहान,प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री आसिफ अफगानी निपुण भारत की कुमारी निकिता प्रजापति उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें