
धमाका डिफरेंट: बीजेपी की सूची आईं धड़कने तेज, शिवपुरी, पोहरी, कोलारस से कौन ? राठखेड़ा की अटकी सांसे, रोचक मोड़ पर जिले का चुनाव
शिवपुरी। बीजेपी की सोमवार को सूची जारी हुई। कनागत के बाद सूची आने की अटकलों को bjp ने विराम दे दिया और न सिर्फ एमपी बल्कि अन्य सूची भी जारी कर दी हैं। आजकी सूची में शिवपुरी, कोलारस और पोहरी से कोई नाम घोषित नहीं किया गया जाहिर सी बात हैं नेताओं की सांसे अटक गई हैं। उनकी धड़कने तेज हो गई हैं। इधर जनता भी कयास लगाने में जुटी है की आखिर शिवपुरी, पोहरी, कोलारस से कौन मैदान में होगा ? इधर मंत्री दर्जा पोहरी के विधायक सुरेश राठखेड़ा की सांसे अटकी हुई हैं, उनको लेकर पोहरी से लगातार आ रहीं विपरीत हवाओं को आज सुबह तब और पंख लग गए जब एक सर्वे की रिपोर्ट में भी उनकी गाड़ी पिछड़ी बताई गई। इधर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे आशा की ज्योत जलाए बैठे हैं। जबकि खेल मंत्री सिंधिया के इंकार के बाद कुछ ऐसे नेताओं को टिकिट का बुखार आया हैं जिनको जीतने के लाले पड़ सकते हैं ! उधर कोलारस में भी प्रत्याशी होल्ड पर हैं। इस सबकी एक वजह ये भी हैं की बीजेपी पोहरी, कोलारस में कांग्रेस की चाल का इंतजार करती जान पड़ रही हैं। तो दूसरी तरफ शिवपुरी में जिताऊ प्रत्याशी खेल मंत्री सिंधिया के इंकार से ये सीट भी हिलती डुलती दिखाई दे रही हैं। कुल मिलाकर जिले का विस चुनाव रोचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें