
धमाका धर्म: गांधीनगर कॉलोनी में विराजी माता रानी के दरबार में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के गांधीनगर कॉलोनी में विराजी माता रानी के दरबार में बच्चो के डांस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो ने शानदार प्रस्तुति दी। आयोजन की मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 3 की पार्षद दीप्ति भानु दुबे और पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका भानू दुबे रहे।तमन्ना शर्मा सहित अन्य बच्चो ने आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वार दी गई शानदार प्रस्तुति देखकरपार्षद दीप्ति भानु दुबे ने सभी बच्चो को गिफ्ट दिये।

धमाका बड़ी खबर: निष्का सेल्स की 7th एनिवर्सरी, शो रूम पर संचालक दीपेश अग्रवाल को बधाई देने पहुंचे नगर के चर्चित चेहरे, एनिवर्सरी ऑफर 23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक का हुआ जोरदार आगाज, ग्राहकों से अपील, 7 विशेष बंपर ऑफर का जमकर उठाएं लाभ
Next Story
धमाका धर्म: रावण के पुतले का किया दहन, अहंकार खाक, पंजाबी समाज और नरसिंह समिति का दशहरा संपन्न
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें