Responsive Ad Slot

Latest

latest

कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह ने शिवपुरी की विशाल आमसभा में कहा, 17 को मुझे एक वोट दीजिए, पूरे पांच साल आपकी सेवा की गारंटी हमारी, पानी, सड़क की मिलेगी सौगात

गुरुवार, 16 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
*सिद्धेश्वर मैदान में विशाल आमसभा आयोजित *कांग्रेसियों ने सरकार और भाजपा प्रत्याशी पर किया जुबानी प्रहार
शिवपुरी। ऐसा विकास कभी नहीं आना चाहिए जिसमें 18 वर्षों से कोई विकास शिवपुरी के धरातल पर देखने को नहीं मिला, आज भी लोग पानी के लिए परेशान हैं। कई वार्डों में लोगों को चलने तक को सड़क नहीं बनी हैं। शहर में विकास अधूरा हैं तो गांव के भोले भाले दुधियो को जो रोज शहर आते हैं उनको पुलिस परेशान करती है। अब इन हालातों को बदलना होगा। आप मुझे सिर्फ एक वोट दीजिए पूरे पांच साल आपकी हर सुख दुख की जिमेदारी मेरी। सरकारी काम के बदले कोई आपसे बेजा पैसा नहीं ले पाएगा। इसके पहले मप्र में कांग्रेस की 18 माह 3 महीने की सरकार में हमने कुछ प्रयास किए लेकिन समय ने बदलाव करते हुए सरकार से बाहर कर दिया, मैंने हमेशा कर्मो को ही प्रधान माना है और भाग्य भी व्यक्ति का कब साथ दे दे, कुछ कहा नहीं जा सकता, मैंने 6 बार से पिछोर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया और एकाएक मुझे पिछोर की जगह शिवपुरी से लडऩे के लिए कहा गया तो मैं स्वयं अचरज में पड़ गया, लेकिन जब मैंने भी अपने कदम बढ़ा दिए तो फिर पीछे मुडऩे का कोई काम नहीं, अब जब शिवपुरी आया हूं तो यह विश्वास भी दिलाता हूं कि शिवपुरी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ही विकास के बदहाल हालातों को बदलकर विकास के नए आयाम लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि मैंने जन संपर्क करते हुए देखा कि 18 वर्षों से यहां मप्र सरकार के मंत्री और विधायक होने के बाद भी लोग जल के लिए परेशान होते रहे और आज भी हालात ठीक नहीं, इसलिए आह्वान है कि अब परिवर्तन का समय है बदलाव के इस दौर में अपने आपको भी मतदाता बदलें और कांग्रेस को अवसर प्रदान करने के बाद देखें, कि विकास क्या होता है? हम विकास करेंगें और सभी शिवपुरीवासियों के लिए एक नया विकास यहां देखने को मिलेगा। यह बात शिवपुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह कक्काजू ने बुधवार को स्थानीय श्री सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व दूर-दराज से आए केपी सिंह के समर्थक व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। केपी सिंह ने माता बलारी के दर्शन से अपनी कैंपेन की शुरुआत की बात कही। बताया की वन सीमा में किस तरह की परेशानी थी लेकिन अब कोरिडोर बनाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। नगर के प्रथम भगवान सिद्धेश्वर मंदिर का ध्यान कर भाषणों की शुरुआत की और सिदेश्वर और बलारी से विजय का अहवाह्न करते हुए बात समाप्त की। उन्होंने कहा की आपको कोई शराब देगा, कोई रूपये देगा, कोई कंबल तो कोई कुछ और देकर वोट मांगेगा लेकिन आप उसकी दिए सामान को तो ले लेना लेकिन वोट मुझे पंजे पर देना। उन्होंने कहा की ऐसा नहीं की मेरे पास रुपए नहीं हैं, भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है लेकिन मैं सेवा के लिए राजनीति करता हूं और आप मुझे एक वोट दोगे जिसके बदले में पूरे पांच साल आपके बीच रहकर आपके सुख दुख में साथ रहूंगा। क्योंकि मैं बेजा रूपया न किसी को देता और न आपके काम के बदले किसी को लेने देता। सेवा करना मेरा फर्ज है और सड़क, बिजली, डीपी, पानी से लेकर सभी काम में करूंगा। 
मंच संचालन व आभार प्रदर्शन मप्र कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने किया। 
पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर ने भाजपा प्रत्याशी को बताया, शराबी-जुआरी
कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह के समर्थन में आयोजित आमसभा में पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह ने अपने नपा चुनाव के दौर का जिक्र किया और बताया कि किस प्रकार से उन्होंने वर्तमान के भाजपा प्रत्याशी को नगर पालिका के चुनाव में पटखनी दी और आज वह भाजपा के प्रत्याशी के रूप में सामने है। दो बार विधायक रहते देहले भर कोई काम bhun किया। उपलब्धि के नाम पर उनकी जीवन शैली को पूरा जिला जानता हैं। जगमोहन सिंह सेंगर ने कहा कि जो भाजपा प्रत्याशी जैन है वह दिन भर शराब और रात को जुआ खेलकर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है, आप ही बताइए ऐसे प्रत्याशी को क्या मतदान किया जाए, हां आपको अपने मत का दान करना है तो ऐसी जगह दान करें जहां केपी सिंह कक्काजू जैसा व्यक्तित्व हो और इस मत के दान से ही शिवपुरी के विकास को नई दिशा और दशा देखने को मिलेगी मुझे पूरी उम्मीद हैं।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129