ट्रेफिक पुलिस की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
1.विधानसभा शिवपुरी, पोहरी के सभी कर्मचारी एवं पत्रकार बंधु गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे।
2. करैरा के कर्मचारी गेट नंबर 3 से प्रवेश करेंगे। 3. पिछोर एवं कोलारस के कर्मचारी गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे।
4. सभी विधानसभा के एजेंट गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे।
6. सभी अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गेट नंबर 01 पर रहेगी।
7. सभी पत्रकार बंधुओ के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था तात्या टोपे स्कूल में रहेगी।
8. सभी विधानसभा के कर्मचारियों एवं सभी विधानसभा के एजेंटो की दो पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था साइंस कॉलेज ग्राउंड पर रहेगी।
आम जनता के लिए ये रास्ता रहेगा बंद
आम जनता के लिए शिव मंदिर (साइंस कॉलेज कॉर्नर) से टीवी टावर तक का रास्ता बंद रहेगा। यहां से कोई भी व्यक्ति चाहे वह वाहन से हो या पैदल प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यातायात पुलिस ने 10 ड्रॉप गेट लगाए हैं
1.शिव मंदिर ड्रॉप गेट 2. टीवी टावर ड्रॉप गेट 3.खिन्नी नाका ड्रॉप गेट 4. करौंदी सैंपबेल ग्रुप गेट 5. फिजिकल तिराहा ड्रॉप गेट 6. Cjm बंगला ड्रॉप गेट 7. दो बत्ती ड्रॉप गेट 8. धर्मवीर कोठी ड्रॉप गेट 9. ऑफीसर कॉलोनी ड्रॉप गेट 10. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ड्रॉप गेट इन सभी पर भारी वाहन प्रवेश निषेध रहेगा एवं जरूरत पड़ने पर इन ड्रॉप गेट्स पर आम जनता का प्रवेश भी बंद किया जा सकेगा।
मतदान की समाप्ति तक रहेगी लागू
यह व्यवस्था 3 दिसंबर (रविवार) सुबह 4:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगी।
मतगणना स्थल पर अधिकारी, कर्मचारी एवं मतगणना अभिकर्ताओं के आवागमन के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी
शिवपुरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना स्थल श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी में 3 दिसम्बर को होने वाली विधानसभा निर्वाचन-2023 हेतु मतगणना अधिकारी, कर्मचारी, मतगणना अभिकर्ता एवं मीडियाकर्मी के आवागमन के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए है।
जिसके तहत व्ही.व्ही.आई.पी एवं प्रेक्षकगण गेट नंबर 2 से प्रवेश कर गेट नंबर 5 से होते हुए समस्त मतगणना प्रक्रिया का निरीक्षण कर सकेगे। मीडियाकर्मी गेट न. 2 से प्रवेश कर गेट नम्बर 7 से होते हुए मीडिया कक्ष तक पहुचेंगे। 23- करैरा के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नंबर 3 से प्रवेश कर अपने मतगणना कक्ष (विवेकानन्द हाल) तक पहुचेंगे। 24-पोहरी एवं 25- शिवपुरी के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट न. 2 से प्रवेश कर गेट नंबर 8 से होते हुए अपने-अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेंगे। 26- पिछोर के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 13 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेंगे। 27-कोलारस के मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारी गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 12 से होते हुए अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेंगे। इसी प्रकार 23-करैरा मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 9 से होते हुए अपने अपने मतगणना कक्ष (विवेकानन्द हाल) तक पहुचेंगे। 24-पोहरी एवं 25 शिवपुरी मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 10 से होते हुए अपने-अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेंगे। 26-पिछोर के मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 14 से होते हुए अपने अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेगे। 27-कोलारस के मतगणना अभिकर्ता गेट नम्बर 4 से प्रवेश कर गेट नंबर 11 से होते हुए अपने-अपने मतगणना कक्ष तक पहुचेगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें