शिवपुरी। जिला शिवपुरी से तीन पेंचक सिलाट खिलाड़ी मध्य प्रदेश की टीम में शामिल होकर लौटे हैं। मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट के महासचिव एवं कोच सेंसुई अभय श्रीवास के मार्गदर्शन में पटना में आयोजित हुई 11th जूनियर' सब जूनियर ,प्री-टीन नेशनल पेंचक सिलाट प्रतियोगिता 23 to 26 नवंबर 2023 में डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी जिला शिवपुरी की पेंचक सिलाट खिलाड़ी रिधिमा डांडे ने 48-50 वर्ग में इवेंट टुंगल एवं टेंडिग (फाइट) में दो सिल्वर मेडल जीतकर मध्य प्रदेश एवं जिला शिवपुरी का नाम रोशन किया एवं प्रज्वल कुशवाहा ओर जेद राईन ने भी अपनी जुझारू फाईट का प्रदर्शन किया।जिला पेंचक सिलाट संघ शिवपुरी के महासचिव सैसुई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रिधिमा डांडे को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में डवल सिल्वर मेडल जीतने पर एवं तीनों खिलाड़ियों को ओर कोच हितेंद्र सिंह डांडे को जिला खेल अधिकारी डीएसओ डॉ के के खरे सर, फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर, एवं डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के समस्त पदाधिकारी कुलदीप डांडे सर, हेमंत गुर्जर, दिपक श्रिवास, चंद्रदीप सिंह डांडे, एवं समस्त खिलाड़ियों ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें