Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: MP Gwalior की भाभी ने देवर की शादी का ऐसा कार्ड छपवाया, लोग पर्यावरण की फिक्र में बोने लगे बीज

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior Dhamaka News: देव उठनी गयारस के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो गया है। इसी सीजन में ग्वालियर एमपी पुलिस के एक जवान ने अपनी शादी का ऐसा कार्ड छपवाया है जिसे देखने के बाद मेहमान पर्यावरण की फिक्र करते हुए बीज बोने में लग गए हैं। उनकी ये पहल सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। खास बात ये हैं की जिन मेहमानों को यह आमत्रण पत्र मिला है वह जवान की सोच की तारीफ कर रहे हैं। आपने देखा होगा कि अक्सर लोग अपनी शादी में सजावट के साथ-साथ कार्ड भी आकर्षक और बहुत महंगा छपवाते हैं जो लोगों को आकर्षित करता है। लेकिन डबरा तहसील के करही गांव के रहने वाले मध्य प्रदेश पुलिस के जवान विनय मुद्गल पुत्र ब्रजमोहन मुद्गल के परिवार ने उनकी शादी के कार्ड के साथ प्रकृति के नजदीक जाने का एक अनोखा संदेश दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। लोग विनय के परिवार की इस पहल की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। दरअसल, डबरा तहसील के करही गांव में रहने वाले मध्य प्रदेश पुलिस में जवान विनय मुद्गल की आगामी 28 नवंबर को शादी है। जिसके लिए जवान ने अपनी भाभी के आइडिया पर आमंत्रण देने के लिए कार्ड छपवाए और कार्ड का वितरण वह अपने रिश्तेदारों को कर रहा है। 
कार्ड के पीछे चिपकाए पौधों के बीज
दर असल जवान की शादी के लिए छपे आमत्रण कार्ड के पीछे पौधों के कुछ बीज चिपकाए गए हैं जिसमें लोगों से अपील करते हुए लिखा है कि पर्यावरण के हित में इस कार्ड को नष्ट करते समय पानी में गलाकर इस कार्ड के साथ संलग्न बीज को घर के गमले में लगाएं। यही कारण हैं की लोग बीज रोप रहे हैं।
जवान की भाभी ने दिया आइडिया
अनोखे कार्ड को छपवाने वाले पुलिस जवान ने बताया कि इस सोच की क्रेडिट उनकी भाभी रुक्मणी मुद्गल को जाती है जिन्होंने शादी के कार्ड के साथ बीज चिपका देने की बात कही। उनका यह विचार सभी परिवार वालों को बेहद पसंद आया और इसे तुरंत उपयोग में लाया गया। विनय कहा कि जिसे भी यह कार्ड मिल रहा उन्हें काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही जवान का कहना है कि आज पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है जिसे बचाने के लिए मेरी एक छोटी सी पहल है जिससे लोग कम से कम एक-एक पौधा लगाए और पर्यावरण को बचाएं।
हर जगह हो रही तारीफ
पुलिस जवान के वेडिंग इनविटेशन कार्ड के साथ की गई इस पहल की तारीफ उनके रिश्तेदार तो कर ही रहे हैं। इसके साथ ही यह आमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग जवान की इस सोच को लेकर काफी सकारात्मक नजर आ रहे हैं और जवान की इस पहल के लिए उसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129