
#धमाका अच्छी खबर: #कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ा, #आशा ने दिया 3 #शावकों को जन्म, अब कुल 18 #चीते
कूनो। कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ गया हैं। आशा ने 3 शावकों को जन्म दे दिया है। एक शावक पहले से हैं जिसके बाद इन 4 शावक के साथ कूनो में कुल 18 चीते हो गए हैं। नेशनल पार्क का मैदानी अमला और डॉक्टरों की टीम शावकों पर नजर बनाए हुए हैं। डीएफओ थिरुकुराल आर ने इसकी पुष्टि की। मादा चीता आशा ने बुधवार को तीन शावकों को जन्म दिया है। तीनों शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं। बता दें की नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाई गई मादा चीता आशा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह नाम दिया था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें