शिवपुरी। विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ एवं जुगल किशोर मंदिर के महंत सनकादिक विधि लोकाचार्य श्री महंत सीताराम दास महाराज द्वारा एवं श्री श्री 108 महामंडलेश्वर कृष्ण दास ब्रह्मचारी विंध्याचल मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से पधारे संत जन के कृपा पात्र शिष्य श्री पवन दास जी महाराज की महनताई खाड दर्शन मंडल शिवपुरी द्वारा की गई इस अवसर पर समकादिक विधिलोंकाचार्य महाराज श्री सीताराम द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि गौ रक्षा के लिए संकल्प दोहराया गया एवं संत सेवा पर विशेष महत्व दिया गया व गाय माता एव गौशाला गंगा जी गीता जी के संरक्षण हेतु समस्त संत समाज संकल्पित है भारतीय सभ्य संस्कृति जो की विलुप्त होती जा रही है जिनका पूजन एवं संरक्षण करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है के अभियान हेतु महामंडलेश्वर लोगों को जागृत कर अभियान चला रहे हैं जिसमें बाहर से पधारे हुए महामंडलेश्वर श्री संत दास जी महाराज गोवर्धन धाम महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी श्री हरिदास जी महाराज पोहरी मंडल अध्यक्ष बजरंग दास जी महाराज वह संस्कृत विद्यालय आरोन से पधारे ईश्वर दास जी महाराज ( पप्पू महाराज) हरिदास महाराज सहसराम भाटी सरकार संत महंत एवं मंडलेश्वर जो की विभिन्न जगहों से पधारे हुए की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें