भोंती। चैत्र नवरात्रों में देश भर में माता के मंदिरों में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । लोग इन दिनों धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ लेते हैं ।ग्राम की सरपंच ज्योति अखिलेश विलैया के मार्गदर्शन में महिलाओं ने बड़ी माता को विशाल चुनरी ओढाई गई । ज्योति विलैया ने बताया नवरात्र पर महिलाएं व्रत उपवास कर माता की आराधना करती हैं ।साथ ही माता मंदिर पर सुहाग का सामान भी भेंट कर पुण्य लाभ लेना हमारी धार्मिक आस्था है ।महिलाओं की इच्छा थी कि अंजनी मैया को विशाल चुनरी ओढाई जाना है ।इसके लिए शारदा कलावत ,शालिनी कन्थरिया और संगीता कन्थरिया द्वारा महिलाओं से संपर्क किया गया सभी के द्वारा सहमति व्यक्त की गई । इस चुनरी यात्रा में लगभग 4 सैकड़ा महिलाओं और बालिकाओं द्वारा भागीदारी की गई । पीले रंग की 351 फ़ीट लम्बी चुनरी को महिलाओं द्वारा दोनों तरफ से सम्हाल कर बड़े बाबाजी महाराज मन्दिर से ले जाई गई । बड़े बाबाजी मन्दिर पर पहले चुनरी का विधि विधान से पूजन किया गया पुष्प अर्पण कर महिलाओं द्वारा प्रार्थना की गई और चुनरी को लेकर थाना ,बस स्टैंड ,टँकी मुहल्ला ,रामजानकी मन्दिर ,बाजार ,नई बस्ती होते हुए लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलकर अंजनी माता मन्दिर पहुंची और माता को चुनरी और सुहाग का समान चढ़ाया ।चुनरी यात्रा के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ रही एवं यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।कुछ महिलाओं द्वारा धार्मिक भजनों पर नृत्य भी किया ।चुनरी यात्रा के साथ चल रहे युवाओं द्वारा माता रानी के जयकारे लगाए कुछ भक्तो ने अपने घरों के बाहर प्रसाद एवम ठंडा पानी वितरित किया और माहौल को धर्ममय बना दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें