* श्रीमद् भागवत कथा में मनाया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बढ़े धूमधाम और हर्षउल्लास के साथ मनाया
* कथा में श्री कृष्ण के जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु
शिवपुरी। बांकडे हनुमान मंदिर पर जारी श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, जयकारों से गूंज उठा! इस दौरान लोग झूमने - नाचने लगे! कथा व्यास पंडित महंत गिरराज महाराज ने कहा कि कलयुग में भगवान की कथा सुनने से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है! कथा वाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन में शांति मिलती है! भगवान श्री कृष्ण की वेश में नन्हे बालक के दर्शन करने के लिये लोग लालायित नजर आ रहे थे इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया अंत में सभी भक्तों ने नाचकर कुदकर नंदोंत्सव मनाया, सभी श्रद्धालुओ ने भगवान श्री कृष्ण की आरती की अंत में सभी ने भोजन प्रासद ग्रहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें