* अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर एवं 25000/रु के इनामी आरोपी को 15 लाख रूपये की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
* आरोपी पर पूर्व से 05 मामले है लंबित
* गिरफ्तार आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन टीव्हीएस राइडर मोटर सायकल कीमती 150000/रु कुल मसरूका 1650000/रु को किया जप्त
* आरोपी अंतरराज्यीय स्मैक बेचने वालों के माध्यम से शिवपुरी में कई वर्षों से स्मैक के व्यापक कारोवार को दे रहा था अंजाम। शिवपुरी। शहर में लगातार स्मैक विक्रय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी तथा शहर में नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थों का विक्रय होने से जन भावनाओं को देखते हुये एवं युवा पीढी का नशीले पदार्थों के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पडने से तथा नशा के आदि व्यक्तियों द्वारा चोरी जैसी घटनायें कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे ने नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदाथों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की गई ,गठित टीम द्वारा दिनांक 29.07.24 को विश्वसनीय मुखविरों द्वारा सूचना देने पर सूचना की तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया जो मुखविर के बताये स्थान सिंहनिवास पुल के ऊपर फोरलेन शिवपुरी पर एक व्यक्ति मुखविर के बताये हुलुये अनुसार काले रंग का पेंट व मटमेले रंग की शर्ट पहने संदिग्ध अवस्था में खडा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 70 ग्राम भूरे रंग का पदार्थ (स्मैक) कीमती 1500000/रु विधिवत जप्त कर आरोपी हेमंत उर्फ हनुमंत रावत पुत्र धीरन सिंह रावत निवासी ग्राम माडों थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी को गिर. किया गया संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गई एवं गिरफ्तार शुदा आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई बाद गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है जिनमें से कई आरोपीगण जेल में है एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, शहर को नशा मुक्त करने के लिये दीगर जिले एवं दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थो का परिवहन कर चले जाते है ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा नशीले पदार्थो का विक्रय करने वाले एवं सेवन करने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना देने पर उचित इनाम देने की भी घोषणा की है एवं अवैध गांजा, अफीम, स्मैक, चरस की सूचना देने के लिये हैल्पलाइन नम्बर 7049123434 भी जारी किया गया है जिस पर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
सराहनीय भूमिकाएँ:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि. दीपक पालिया सउनि अमृतलाल, प्रआर० 142 नरेश यादव, प्रआर० 15 रघुवीर सिंह, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 528 महेन्द्र तोमर, आर. 485 राहुल कुमार, आर. 309 शिवकुमार रावत, आर. 803 बृजेश जादौन, आर. 265 देवेन्द्र रावत, मआर. 938 रश्मि भार्गव इन की भूमिका रही।
-
थाना फिजीकल पुलिस व्दारा नाबालिक बालिका को 24 घण्टे के अंदर बरामद कर परिजनो को किया सुपुर्द दिनांक 28.07.24 को फरियादी निवासी संजय कालोनी शिवपुरी ने अपनी नाबालिक लडकी उम्र 15 साल के गुम होने सबंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्रमांक 181 / 24 धारा 137(2) बी एन एस का कायम किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठोड के व्दारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराब, अपराध नियंत्रण एवं आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक / बालिका को दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले , सी एस पी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 29.7.24 को अपह्त नाबालिक बालिका उम्र 15 साल को ग्वालियर बाईपास के पास से दस्तयाब किया जाकर नाबालिक बालिका को उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
इनकी रही भूमिकाः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, प्रआर 798 सत्यवीर सिह प्रआर 340 विजय सेंगर, आर. 672 रिंकू शाक्य आर 68 विजय मीणा, आर 897 शकील खान महिला आर 1028 रानी तोमर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें