शिवपुरी। शिवपुरी के शारदा सॉल्वेंट के पास एबी रोड स्थित अपना घर आश्रम के प्रभुजिओ ने सोमवार को सिंधिया घराने की ऐतिहासिक छतरियों का भ्रमण किया। इनमें ऐसे प्रभुजी शामिल थे जो संस्था की शानदार सेवा के चलते मानसिक रूप से फिट हुए हैं।
सिंधिया घराने की छतरियां को देखकर प्रभुजियों ने यहां के आकर्षक वातावरण का आनंद उठाया।आपको बता दें कि शिवपुरी स्थित अपना घर आश्रम में वर्तमान में 150 प्रभुजी निवास कर रहे हैं। जो शारदा सॉल्वेंट के पास 3 बीघा में व्यवस्थित रूप से बनाया गया है जिसमें महिला एवं पुरुष प्रभुजी शामिल हैं। संस्था द्वारा इनके आवास, भोजन, स्वस्थ सेवाओं के साथ-साथ मनोरंजन पर भी ध्यान दिया जाता है, ताकि उनकी मानसिक स्तिथि में तेजी सुधार आए। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा मानसिक स्थिति में सुधार हुए 30 प्रभुजीयों को बस द्वारा शिवपुरी की सिंधिया घराने की छत्री का भ्रमण कराया गया। जिन्हे संस्था प्रमुख रमेश अग्रवाल एवं गौरव जैन खुद लेकर गए थे। छत्री पर प्रभारी अशोक मोहिते द्वारा उनका स्वागत कर स्वल्पाहार कराया एवं पूरी छत्री का भ्रमण कराया। सभी प्रभुजी छत्री घूमकर प्रफुल्लित नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें