शिवपुरी। सहकारी बैंक द्वारा अपने अमानतदारों का पैसा विगत 3 वर्षों से भुगतान नहीं किए जाने के कारण बैंक उपभोक्ताओं के सब्र का बांध बैंक और शासन के विरूद्ध फूट पडा है। उपभोक्ताओं ने गत रविवार को हेप्पीनेस होटल कोतवाली रोड में सैंकडों की संख्यां में एकत्रित होकर सभा के रूप में अपना आक्रोश और व्यथा व्यंक्त की। साथ ही संघर्ष का बिगुल बजाते हुए जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक शिवपुरी संघर्ष मोर्चा का गठन किया। आज दिनाकं 29 जुलाई को मोर्चा के तत्वाधान में सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन भेंटकर सभी उपभोक्ताओं की राशि तत्काल भुगतान करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुखता से पुरूषोत्तकांत शर्मा महेन्द्र कुमार रावत चरण सिंह कुशवाह वीरेन्द्र कुमार जैन ब्रजमोहन पचौरी रामाकांत दीक्षित दौलतराम राठौर डॉक्टार योगेन्द्र शुक्ला शीतल जैन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें