वन एवं पर्यावरण मंत्री रावत ने यह निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं। बता दें कि अब तक जिले में एक ही चीता सफारी प्रस्तावित थी, उसका शिलान्यास भी लटक गया था, लेकिन अब वनमंत्री ने सेसईपुरा की चीता सफारी की प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने तथा विजयपुर तरफ भी चीता सफारी बनाने के निर्देश दिए हैं। इसीलिए माना जा रहा है कि कूनो वन मंडल द्वारा नई चीता सफारी का प्रस्ताव भी जल्दी तैयार करके शासन को भिजवा दिया जाएगा, ताकि दोनों की अनुमति एक साथ हो सके। इससे पर्यटन के क्षेत्र में श्योपुर को काफी लाभ होगा।
ये बोले मंत्री
जो उम्मीद भाजपा की सरकार और डॉ. मोहन यादव ने विकास को लेकर लोगों में जगाई है, उसको पूरा किया जाएगा। रामनिवास रावत, वनमंत्री, मप्र शासन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें