भाई बहिन के प्यार और रक्षा का पर्व रक्षाबंधन इस साल श्रावण शुक्ल पूर्णिमा 19 अगस्त 2024 सोमवार को मनाया जाएगा। इस बार राखी पर भद्रा हैं लेकिन उसके उपरांत शुभ महूर्त दोपहर 1:32 के बाद रहेगा। पंडित विकासदीप शर्मा मंशापूर्ण ज्योतिष ने बताया कि सोमवार दिनांक 19 अगस्त 2024 को पूर्णिमा तिथि रात्रि 11:55 तक है। 19 अगस्त 2024 को भद्रा दोपहर 01:32 बजे तक है। अत: अपराह्न काल का समय दोपहर 01:48 से सायं 04:22 तक तथा प्रदोष काल का समय सायं 06:57 से रात्रि 09:10 तक है। चर-लाभ-अमृत का चौघड़िया दोपहर 02:07 से रात्रि 08:20 तक भी श्रेष्ठ समय होगा।
उससे पूर्व भद्रा रहने से यह पर्व दोपहर 1:32 के बाद मनेगा क्योंकि इसमें सर्वथा त्याज्य है। (विशेष: शास्त्रों से बढ़कर कुछ नहीं है अतः नियमों का पालन अवश्य करें)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें