सिंगरौली। सीबीआई ने सिंगरौली स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से जुड़े लोगों और अधिकारियों पर दो दिन चली छापामार कार्रवाई के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई के ही एक डीएसपी को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने पूरी कार्रवाई के दौरान 4 करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए है।
रविवार को दिनभर चली कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम ने सोमवार को भी एनसीएल के दो अधिकारियों सुनील प्रसाद सिंह और रवींद्र प्रसाद के घर पर भी दबिश दी। इस दौरान टीम ने जरूरी दस्तावेज खंगाले।
सीबीआई ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
• एनसीएल के सीएमडी के निजी सचिव सूबेदार ओझा
क्या है नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड
कोल इंडिया लिमिटेड देश की एक महारत्न कंपनी है। इसकी 8 सहायक कंपनियां हैं जिनमें एक है एनसीएल। यानी नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड। अन्य सहायक कंपनियों की तरह कोयले के उत्पादन और कोयले से बने सामान के उत्पादन का काम करती है। कंपनी कोयले के खनन का काम खुद करती है। मिट्टी की खुदाई और ढुलाई का काम ठेके पर कराती है। इसके अलावा उत्पादन के लिए जरूरी सामान की ज्यादातर सप्लाय कोल इंडिया करता है और कुछ सामान सप्लायर से टेंडर प्रक्रिया के जरिए लिए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें