सुबह दर्शन करने आये चोर, रात को की चोरी
मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते चोर कैद हुए हैं। उन्होंने सुबह मंदिर में आकर दर्शन का नाटक किया और रेकी करने के बाद रात को आकार चोरी कर ली।
ये लिखवाई रिपोर्ट
फरियादी कमलदास बाबा गुरू किशनदास बाईजी महाराज उम्र 50 साल निवासी खेरे वाले हनुमान मंदिर ग्राम सतनवाडा थाना सतनवाडा ने थाना आकर बताया कि कल दिनांक 16.08.2024 को रात्री करीबन 11 बजे मैं व परसराम बाबा, गडबडदास बाबा खाना पीना खाकर सो गये थे दिनांक 17.08.2024 को सुबह 4 बजे मैने उठकर देखा तो हनुमानजी के मंदिर का ताला टूटा हुआ था। कोई अजात चोर हनुमानजी के मंदिर में रखी दान पेटी चोरी कर ले गये है दान पेटी में कितने पैसे थे इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। थाना आकर रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जायें। बता दें की दान पेटी लम्बे समय से नहीं खुली थी जिससे उसमें अधिक दान राशि होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालाकि चोर पकड़े जाने के बाद पुलिस ही सही बताएगी कि कितनी राशि थी।हर साल विशाल भंडारा, ट्रॉली में खीर, पूड़ी, नुक्ति
इस मंदिर की कीर्ति दूर दूर तक फैली हैं यही कारण हैं की जब वहां वार्षिक भंडारा होता हैं तब कई दूधिए घरों की नियमित सप्लाई नहीं देते और वह दूध कई क्विंटल मंदिर में देते हैं जिससे खीर बनती हैं। माल पुए बनते हैं। आटा सीमेंट के नए मिक्सर में गूंथा जाता है, जिसके बाद नए मिक्सर से भवन के ठेकेदार निर्माण कार्य करने लगते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें