Shivpuri शिवपुरी। ग्वालियर चंबल संभाग के चार जिले शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड और दतिया इलाकों में पेयजल, बिजली निर्माण और सिंचाई का बड़ा केंद्र अटल सागर मड़ीखेड़ा डैम इस बार पूरा भरने के आसार नजर आने लगे हैं। इस विहंगम डेम को पूरा भरने के लिए 346.25 मीटर पानी की दरकार रहती है। बीते साल इस लक्ष्य को डैम बारिश कम होने से प्राप्त नहीं कर सका था और सिर्फ 339.45 मीटर ही भर पाया था। जबकि इस साल आज 17 अगस्त 2024 को डैम ने बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रात 8 बजे तक 340.95 मीटर जल संग्रहण कर लिया हैं। अगर सिंध नदी के उदगम स्थल विदिशा, भोपाल, अशोक नगर आदि में बारिश होती रही और सिंध में उफान लगातार आया तो जल भराव जल्द हो सकता है। इसी के साथ डेम के पास स्थित 60 मेगावाट की बिजली यूनिट भी शुरू हो सकती है, 20 मेगावाट की इन तीन मशीनों को बिजली उत्पादन के लिए तैयार करने की अनुमति जल संसाधन विभाग ने दे दी हैं। लेकिन पूरी स्थिति सिंध नदी में पानी की आवक पर निर्भर करेगी। क्योंकि डेम से साल भर सिंचाई के लिए चारों जिले, शिवपुरी को पेयजल की दरकार रहते डेम निर्धारित लक्ष्य तक भरा जाना प्राथमिकता में शामिल है। बाद में बिजली का निर्माण।
पास में होटल शुरू, वोटिंग भी होने लगी
मड़ीखेड़ा डेम के पास स्थित एमपीएटी का होटल भी शुरू हो गया है। जबकि डेम में वोटिंग भी शुरू हो गई है। इलेक्ट्रिक वोट से वोटिंग करवाई जा रही है। निकट भविष्य में वाटर स्पोर्ट्स की संभावना भी जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें