आइये चखिये इन जगहों पर स्वाद
अगर आपको पूड़ी सब्ज़ी खानी है तो चलिये कोर्ट रोड और 14 नंबर कोठी पर इन दोनों जगह आपको घुटमा आलू टमाटर की सब्जी के साथ गरम पूड़ी मिलेगी. साथ ही पोहा न्यू ब्लॉक चौराहे पर और माधव चौक एचडीएफसी पर भी पोहा दम से वितरित किया जा रहा है. अब चखिये कचौरी, जी हाँ कचौरी आपको आर्य समाज रोड और कस्टम गेट पर मिल रही है वह भी फ्री में। अब आख़री में मुँह मीठा कीजिये अस्पताल चौराहे पर गरमा गरम हलवे के साथ।
इंदौर की तर्ज पर होता आयोजन
शहर में इंदौर की तर्ज पर बीते कई सालों से अनंत चौदस पर चल झाकियां निकाली जाती हैं। रात भर ये आयोजन जारी रहता है। जन सैलाब सड़कों पर निकलता है। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का यह आयोजन पूरे दस दिन जारी रहता है. गणेश जी की स्थापना से अचल झाकियां लगाई जाती है फिर खास कार्यक्रम दो दिन होते हैं. एक दिन कस्टमगेट मंच पर और अगले दिनझाकियां निकलती हैं जिनके साथ भगवान गणेश जी की विदाई भी कर दी जाती है.
जेब पर रखिये पहरा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें