Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका अच्छी खबर : नाप तौल विभाग के आदेश, जिले के मिठाई विक्रेता अब डिब्बे के वजन को मिठाई में शामिल नहीं कर सकेंगे

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के मिठाई विक्रेता अब डिब्बे के वजन को मिठाई में शामिल नहीं कर सकेंगे बल्कि उनको डिब्बे के वजन से इतर मिठाई का पूरा वजन तोलना पड़ेगा। इस आशय के आदेश नाप-तौल (विधिक मापविज्ञान) ने आज मंगलवार 8 अक्टूबर को सभी मिठाई विक्रेताओं को जारी कर दिए गए हैं। उक्त आदेश सीधे मिठाई विक्रेताओं के नाम जारी किया है. जबकि उसकी प्रतिलिंपी जिला कलेक्टर को भेजी गईं है. बता दें कि उक्त सम्बध में एडवोकेट रमेश मिश्रा ने कलेक्टर और सम्बंधित विभाग को पत्र भेजा था। जिसका परिणाम है कि इस बार के त्यौहार पर डिब्बे के वजन के अतिरिक्त मिठाई पुरी तोलकर दी जाएगी।
मिठाई को डिब्बे सहित बजन नहीं कराने की मांग की थी एडवोकेट श्री मिश्रा ने, कलेक्टर शिवपुरी को पत्र लिखा था
* उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए दिये निर्देश
दशहरा एवं दिवाली पर्व पर उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए मिठाई को डिब्बे सहित बजन करने हेतु एडवोकेट श्री रमेश मिश्रा ने कलेक्टर शिवपुरी को गत 3 अक्टुबर को आवेदन देकर मांग की थी कि शिवपुरी जिले में मिठाई विक्रेताओं द्वारा मिठाई को डिब्बे सहित तोलकर विक्रय किया जा रहा है, जो नियमों के विपरीत है। इसलिए उनको निर्देशित