पहली सफलता मिली इस तरह
शिवपुरी जिले में मुख्यमंत्री समाधान आन लाईन पोर्टल पर समस्याओं का निराकरण कर शिवपुरी जिले के स्वास्थ्य महकमे ने प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त जिले को पहली बार ए श्रेणी प्राप्त हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग की सीएम हेल्प लाईन पोर्टल पर शिकायतों की संख्या 5000 से अधिक थी। इन शिकायतों का स्तर लेबल वन से लेकर लेबल 4 तक पेडिंग था वह खंड चिकित्सा अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य आयुक्त तक परिदृश्य हो रही थी। इन शिकायतों को कम करने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई तथा जिला अधिकारियों से लेकर मैदानी अमले तक को सपोटिव सुपर वीजन रणनीति के माध्यम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सीएम हेल्प लाईन पोर्टल पर प्राप्त शिकायातों के निराकरण में शिवपुरी स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। इतना ही नही पहली बार जिले को ए श्रेणी में भी रखा गया है।
डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि यह कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के कुशल मार्गदर्शन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कम्प्यूटर आपरेटरों और मैदानी अमले की मेहनत का परिणाम है। वह सब इस सफलता के लिए शुभकामनओं के पात्र है।
बीआईएस वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण, शिवपुरी जिला प्रदेश के पहले 7 जिलों में शामिल
शिवपुरी में भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल (बीआईएस) वर्ग के आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाकर शिवपुरी जिला प्रदेश के पहले 7 जिला में शामिल हो गया है। इससे जहां मजदूर वर्ग को लाभ प्राप्त होने की संभावना है, वहीं कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी व सीईओ जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के मार्गदर्शन में अच्छे कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले की सराहना की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि शिवपुरी जिले में हर वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के कार्य की बरियता सूची में सदैव पहले स्थान पर रहा है। ऐसे में भवन निर्माण कार्य में लगे मजदूर अर्थात बीआईएस तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य शासन की ओर से प्राथमिकता में जोड दिया गया। इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी के साथ कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन ने मोर्चा संभाल कर प्रत्येक विकासखंड में मैदानी अमले की बैठक लेकर समझाईश दी तथा लापरवाह कर्मचारियों को दण्डित करने की कार्यवाही की। इससे बीआईएस वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य 9 लाख 71 हजार 7सौ 93 के विरूद्ध 9 लाख 77 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बीआईएस वर्ग के आयुष्मान कार्ड का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर प्रदेश के पहले 7 जिलों में शामिल हो गया है। अब विभाग का लक्ष्य 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें