Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: निलंबित हवलदार ने दी एसपी को धमकी, बदला लूंगा, VIDEO में कहा, ये लास्ट मुलाकात है, अब मारूंगा या मरूंगा

गुरुवार, 12 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
राजगढ़। राजगढ़ में एक निलंबित हवलदार का वायरल वीडियो सुर्ख़ियों में आ गया है। उक्त हवलदार का यह वीडियो एसपी को मारने की धमकी देने का है जो उसने अपने बच्चों के साथ बनाया है। वीडियो में हवलदार कहता दिखाई दे रहा है कि, "मेरे बच्चो, ये लास्ट मुलाकात है मेरी। मैं मारूंगा या मरूंगा। बेटी, मैं सही बोल रहा हूं। जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम मत करना। मेरा नाम रोशन करना..." निलंबित हवलदार देवेंद्र मीणा ने बुधवार रात ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले 10 दिसंबर को एसपी आदित्य मिश्रा और टीआई से वॉट्सएप पर भी कहा था- अपने परिवार सुरक्षित कर लेना। बदला लूंगा। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था।
टीआई-एसपी को भेजे धमकी भरे मैसेज
हवलदार देवेंद्र मीणा ब्यावरा के सिटी थाने में तैनात था। टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने उसकी गैर हाजिरी की रिपोर्ट एसपी को भेजी थी। इसकी जानकारी लगने के बाद मीणा ने 10 दिसंबर को एसपी मिश्रा को वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज किया। इसमें नाम लिखे बिना टीआई धाकड़ की हत्या करने की बात कही।
इसके बाद उसने धाकड़ को वॉट्सएप मैसेज किया। इसमें लिखा, 'स्वर्गीय एसआई दीपांकर गौतम के पास जाने के लिए सतर्क रहना।'
टीआई धाकड़ ने यह बात एसपी मिश्रा को बताई। एसपी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए मीणा को निलंबित कर दिया।
बता दें कि करीब तीन महीने पहले ब्यावरा के सिटी थाने में पदस्थ एएसआई दीपांकर गौतम को पचोर थाने की आरक्षक पल्लवी सोलंकी ने कार से कुचलकर मार डाला था। पल्लवी और उसका प्रेमी करण ठाकुर, दीपांकर को अपने रास्ते का रोड़ा मान रहे थे।
जब मीडिया ने मीणा से बात की तो उसने कहा कि थाना प्रभारी धाकड़ ने मुझे 8 जुलाई, 12 जुलाई और एक अन्य तारीख को गैरहाजिर बताया था। इन दिनों में मैं एसपी साहब के आदेश पर एक आरोपी को पकड़ने गया था। उसे पकड़कर भी लाया। 30 नवंबर को मुझे गैर हाजिर रहने का नोटिस मिला। इसका जवाब मैंने 7 दिसंबर को दिया था। इसका निराकरण आज तक नहीं हुआ। इस वजह से मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं। 
एसपी को भेजा मेसेज, परिवार को सुरक्षित रख लेना
एसपी को भेजे वॉट्सएप मैसेज में मीणा ने लिखा था, 'मैं बहाल होने के लिए आवेदन देने नहीं आऊंगा। यह मेरा वचन है। अपने परिवार को सुरक्षित रख लेना। आपने बोला था- मैं एसपी हूं। एबसेंट नहीं डलेगी। डलेगी तो आवेदन मेरे पास आएगा। उसके बाद मुझे निलंबित किया गया। उसके तलवे चाट लेना अब। मेरे रिश्तेदार अलग-अलग जगह 14 मर्डर कर चुके हैं। सभी जेल जा चुके, अब मुझे याद रखना।'
टीआई को मैसेज किया, बिना गलती एबसेंट डाली
देवेंद्र मीणा ने टीआई धाकड़ को मैसेज किया था, 'मेरी बिना गलती के एबसेंट डाली। मुझे बहुत दुख हो रहा है। आपका दो स्टार वाला (एसआई दीपांकर गौतम) ऊपर गया। अब तीन स्टार वाला (वीरेंद्र धाकड़) उसके पास जाएगा। धाकड़ अब गौतम के पास जाएगा, यह फाइनल लिख लिया जाए।"
एसपी बोले- अनुशानसहीनता पर किया nilmbit
एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा, 'प्रधान आरक्षक मीणा ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को वॉट्सएप पर अनुचित और धमकी भरे मैसेज के माध्यम से अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। विभागीय नियमों का उल्लंघन करते हुए इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस प्रकार की अनुशासनहीनता को सहन नहीं किया जाएगा।'
एसपी ने ब्यावरा एसडीओपी नेहा गौर को जांच सौंपकर 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है।
टीआई बोले- हेड कॉन्स्टेबल की काउंसिलिंग कराएंगे
मामले में थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने कहा, '4-5 महीने पहले हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा ड्यूटी से गैर हाजिर हो गए थे। हमने ऊपर रिपोर्ट भेजी थी, उसको लेकर वो नाराज हो गए। उन्होंने मुझे धमकी वाले मैसेज किए थे। अभी हम उनकी काउंसिलिंग करवाएंगे। अगर दिमागी रूप से कोई दिक्कत होगी तो इलाज भी करवाएंगे।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129