नरवर। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री एवं शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर नरवर जनपद पंचायत प्रांगण के नजदीक माधव वन का लोकार्पण किया गया। इस वन के में आज सभी ने पौध रोपण भी किए। माधवबन का लोकार्पण करेरा के पूर्व विधायक जसमंत जाटव ने प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय शर्मा, संदीप महेश्वरी, पाल बघेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पाल, जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गौरव पाल सहित अनेक गण मान्य नागरिको भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में किया । इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्र एवं छात्राओं की अलग-अलग कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता देखने लोगों में काफी उत्साह रहा है। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा पुरस्कार वितरण भी किए गए। श्री सिंधिया के जन्म दिवस के अवसर पर सभी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देकर सुख, समृद्ध, यशस्वी रहने की ईश्वर से प्रार्थना की है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें