भोपाल। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने आज ये ऐलान किया कि प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की जाएगी। सीएम ने कहा कि कल हम निर्णय करने जा रहे हैं, इन शहरों में सभी तरह की शराब दुकानों पर ताले लगाए जाएंगे। कल यानी शुक्रवार को धार्मिक नगरी महेश्वर में डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। सीएम के बयान के बाद ये तय माना जा रहा है कि कल की कैबिनेट बैठक में प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराबबंदी का फैसला हो सकता है। सीएम गुरुवार को नरसिंहपुर के गोटेगांव में राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में कबड्डी लीग आयोजित की जाएगी।
बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में प्रदेश के 17 शहरों को पवित्र नगर घोषित किया जा चुका है। इसी लिहाज से यहां कई प्रतिबंध भी सरकार ने लगाने का फैसला किया था लेकिन अमल नहीं हो पाया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें