#धमाका न्यूज: "प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया आज 5 को आएंगी शिवपुरी, 6 को नेशनल पार्क भ्रमण, मेडिकल कॉलेज, अपना घर आश्रम सहित अन्य कार्यक्रम में होंगी शामिल"
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया दो दिन 5, 6 फरवरी के दौरे पर आज शिवपुरी आएंगी।
गुना लोकसभा में उनके दौरे की शुरुआत भोपाल से अशोकनगर होते हुए 4 फरवरी को हुई इसके बाद आप गुना आएगी और रात्रि विश्राम के बाद 5 को दिन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते हुए शाम बमौरी से बदरवास में शाम 6 बजे प्रवेश करेंगी। यहां महिलाओं से संवाद के बाद ग्राम कुल्हाड़ी में शाम 7.30 बजे ग्रामीणों से संवाद करते हुए ग्राम गुड़ा में रात 8.15 बजे ग्रामीणों से संवाद करेंगी। रात्रि विश्राम शिवपुरी में करने के बाद 6 फरवरी को सुबह 10.30 बजे नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगी, 12.15 पर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्सों के साथ संवाद, 1.45 बजे बांसखेड़ी स्थित अपना घर आश्रम में प्रभुजियों से मुलाकात करेंगी, 2.40 बजे ग्राम सतेरिया में ग्रामीणों से मिलकर 4 बजे बड़ा गांव के ग्रामीणों से मिलेंगी, इसके बाद शिवपुरी आकर शाम 5.15 बजे स्थानीय मीटिंग में शामिल होंगी। तत्पश्चात शाम 6.30 बजे ग्वालियर प्रस्थान करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें