शिवपुरी, 27 मई 2025। जिले में आधार पंजीयन एवं अपडेशन के लिए ई गवर्नेंस सोसायटी के स्वामित्व की आधार किट पर सुपरवाइजर की आईडी प्राप्त हुई है। जिन्हें यूआईडीएआई की गाइडलाइन अनुसार विभिन्न शासकीय कार्यालय में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिससे आधार संबंधी कार्यों के लिए आने वाले लोगों को अब सुविधा होगी।
विगत कुछ दिनों पूर्व 37 नए आधार केंद्र स्थापित किए गए थे जबकि अभी 42 नए केंद्र और जोड़े गए हैं जिससे अब 79 आधार केंद्र की सुविधा है जिन्हें विभिन्न शासकीय कार्यालय में स्थापित किया गया है जहां आधार किट की सुविधा रहेगी जिससे लोगों को आधार बनवाने एवं आधार में अपडेट करने संबंधी कार्य में कोई समस्या ना आए।
यहां खुले आधार केंद्र
जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक ने बताया कि अब जिले में 79 आधार किट के साथ नए केंद्र हैं जिनमें बदरवास में 4, करेरा 6 खनियाधाना 9, कोलारस 10, नरवर 11, पिछोर 7, पोहरी 11, और शिवपुरी में 11 आधार केंद्र बनाए गए हैं।
अभी 42 नए आधार केंद्र जिसमें बदरवास जनपद ऑफिस, तहसील कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएम राइज स्कूल बदरवास, करैरा में जनपद पंचायत कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खनियाधाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद पंचायत खनियाधाना, कोलारस में पुराना तहसील परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस, नगर परिषद मगरौनी, जनपद पंचायत नरवर, नगर परिषद पिछोर, ग्राम पंचायत भौंती, तहसील कार्यालय पोहरी, फूड ऑफिस शिवपुरी, जनपद पंचायत शिवपुरी, बीआरसीसी ऑफिस शिवपुरी, नगर परिषद नरवर, सीएमएचओ ऑफिस शिवपुरी, पीएचई डिवीजन शिवपुरी, बीआरसीसी पोहरी बैराड, बीआरसीसी पोहरी, बीआरसीसी कोलारस, बीआरसीसी रनौद, बीआरसीसी पिछोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतनवाडा, बीआरसीसी खनियाधाना, ग्राम पंचायत खरई, सीएम राइज स्कूल नरवर, तहसील ऑफिस नरवर, ग्राम पंचायत खतौरा, मिडिल स्कूल छावनी शिवपुरी एवं कृषि उपज मंडी समिति शिवपुरी में आधार संबंधी कार्य के लिए नवीन आधार ऑपरेटर दिए गए हैं। यूआईडीएआई के निर्देशानुसार नवीन आधार पंजीयन निशुल्क, बायोमैट्रिक अपडेट की राशि 100 रूपये एवं डेमोग्राफिक अपडेट के 50 रूपये तक राशि निर्धारित की गई है। साथ ही सभी आधार ऑपरेटर को निर्देश दिए गए हैं कि वह रेट लिस्ट प्रदर्शित करेंगे। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित की आईडी बंद कराई जाकर दांडिक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें