Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: शा महाविद्यालय नरवर को मिली सौगात, बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 96 लाख की मिली स्वीकृति

शुक्रवार, 2 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
नरवर। मध्य प्रदेश शासन द्वारा शासकीय महाविद्यालय नरवर में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए लगभग 96 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। 
यह महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं संरचना सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
इस कार्य हेतु क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री Ramesh Prasad Khatik  जी द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी एवं मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी को जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धीरज गुप्ता के साथ भोपाल जाकर 3 बार मिलकर पत्र सौंपे गए थे। श्री रमेश खटीक जी जब से राज्य मंत्री बने थे तब से ही जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं समिति के सभी सदस्यों के निवेदन पर शासकीय महाविद्यालय के विकास कार्यों में सहयोग/प्रयास कर रहे हैं ! (ऐसे ही पूर्व में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु लगभग 27 लाख रुपए स्वीकृत करवाए थे)
इस कार्य में वर्तमान सांसद श्री भारत सिंह जी, पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण सेजवलकर एवं पूर्व विधायक श्री Prahlad Bharti जी का भी विशेष सहयोग रहा , जिसके फलस्वरूप यह स्वीकृति संभव हो सकी।
नरवर क्षेत्र की जनता , महाविद्यालय के छात्रों, जनभागीदारी समिति ने  समस्त जनप्रतिनिधियों एवं शासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया है !
यहां यह बताना महत्वपूर्ण होगा की जनभागीदारी समिति , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से और भी महत्वपूर्ण कार्यों के लिए छात्र हित में प्रयासरत है, जिसमें महाविद्यालय में बीएससी बीकॉम MA बढ़ाने एवं महाविद्यालय तक पहुंच मार्ग सुगम करना महत्वपूर्ण है
जनभागीदारी समिति के समस्त साथी कलेक्टर प्रतिनिधि श्री अजय शर्मा जी (एसडीएम) जनभागीदारी समिति में उपाध्यक्ष नरवर तहसीलदार श्री Amit Dubey ji, प्राचार्य श्री नवल किशोर ,समिति में नोडल प्रभारी श्री राम नरेश इंदौरिया ,जिला पंचायत सदस्य श्री Ramlakhn Kushwah , श्री Brajesh Singh (सरपंच सोनार) श्री राजेंद्र फौजी नरवर (सेवानिवृत्ति फौजी), श्री प्रशांत त्रिपाठी ,श्री अरुण पहाड़िया ,श्री Vishal Chaurasiya  श्री पवन सिंह बैश  श्री आशीष भार्गव , श्री शुभम जैन, श्री गोविंद अग्रवाल , श्री Prateek Sharma श्री विजय बाबर ,कुमारी सौम्या जैन ,श्री मयंक लक्ष्कर इन कार्यों में पूरी ईमानदारी से साथ खड़े हैं !








कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129