शिवपुरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन शहर के कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त लाड़लियों को सम्मानित किया गया। लाड़ली क्लब अध्यक्ष एवं शौर्यादल सदस्यों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा कि आज बेटियों को अच्छी शिक्षा, संस्कार और अनुकूल माहौल देने की जरूरत है। बेटियों को जहां भी अवसर मिल रहा है ,वहां वह अपनी काबलियत का परचम लहरा रहीं है। आज हर क्षेत्र में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार महिलाओं और बालिकाओं की उन्नति और सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए अनेको योजनाएं चला रही है।
कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य ने महिलाओं एवं बालिकाओं के कानूनी प्रावधानों एवं निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुगंधा शर्मा ने कहा कि प्रायः देखने मे आ रहा है कि बालक बालिकाएं पढ़ने लिखने की उम्र में अपने उद्देश्यों से भटक रहे है,उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार देने की भी जरूरत है।
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक के द्वारा साइबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करें। इसके जितने फायदे है,उससे भी अधिक नुकसान भी है। अगर कोई लोन , जॉब, लॉटरी जैसे प्रलोभन दे या कोई पुलिस अधिकारी, जज बन कर आपको वीडियो कॉल करता है,तो उसके बहकावे में न आएं,यह साइबर ठगों का मायाजाल होता है, हमें इनसे बचकर रहना है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुगंधा शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता शांडिल्य, परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया एवं केशव गोयल एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं लाड़ली लक्ष्मी मौजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें