
#धमाका_न्यूज: थैलेसीमिया दिवस पर जय माई बल्ड ग्रुप के संचालक अमित गोयल सेठ सहित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो ने किया सम्मान
शिवपुरी। 8 मई, थैलेसीमिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉक्टरों और जानकारों के अनुसार यह खून से जुड़ी बीमारी है, जिसमें ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन, सामान्य से कम मात्रा में होता है।थैलेसीमिया एक वंशानुगत रक्त विकार है जिसमें शरीर में सामान्य से कम ऑक्सीजन ले जाने वाले प्रोटीन (हीमोग्लोबिन) और कम लाल रक्त कोशिकाएं होती हैं। इसमें थकान, कमज़ोरी, पीलापन और धीमी रफ़्तार से विकास जैसे लक्षण शामिल हैं। हो सकता है कि सामान्य मामलों में इलाज की ज़रूरत ना हो। लेकिन गंभीर मामलों में खून चढ़ाने, या डोनेट की गईं स्टेम कोशिकाओं के प्रत्यारोपण (डोनर स्टेम सेल ट्रांसप्लांट) की ज़रूरत हो सकती है। दरअसल यही कारण है कि इन बच्चों को खून की आवश्यकता रहती है और शहर के व्यवसाई, समाजसेवी जय माई बल्ड ग्रुप के संचालक अमित गोयल सेठ जिन्हें रक्तदान करने और करवाने की अच्छी आदत है वे जिले में लोगों की रक्त आवश्यकता की पूर्ति लगातार करते रहते हैं। उन्हीं में शामिल इन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो ने अमित गोयल सेठ का माला पहनाकर कर सम्मान किया। उनके साथ मेडिकल कॉलेज की डॉ प्रियंका मेम, अपराजिता मैडम, शिल्पा मैडम, डॉ हेमलता मैडम इन सभी का थैलेसीमिया बच्चो ने सम्मान किया। बदले में इन बच्चों का उन्होंने भी सम्मान किया। इस अवसर पर सभी थैलेसीमिया बच्चो ओर थैलेसिमिया शिवपुरी परिवार के साथ मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक स्टाफ एवम सभी को अमित सेठ ने बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें