Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: "आप जनरल, कर्नल या कोई भी बने रहें, मुझे उससे कोई मतलब नहीं..", सेना के सूबेदार से ऐसा कहने वाला मालवा एक्सप्रेस का टीटी दलजीत सिंह निलंबित, DRM त्रिपाठी ने कहा, "अधिक सुविधा देकर सेना के जवानों की यात्रा आसान बनाई जाए" दे रखे हैं निर्देश

शनिवार, 10 मई 2025

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior ग्वालियर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर की आंखों के तारे भारतीय सेना के जवानों के लिए हर तरफ से दुआओं का दौर जारी है। हर देशवासी देश की सेना का फर्ज अच्छे से समझ चुका है। हम सभी घरों में सुरक्षित बैठे हैं तो उन सेना के वीर जवानों की बदलौत जो सीमा पर जान की परवाह किए बिना देश की हिफाजत में दिन रात जुटे हैं। मां, पिता, भाई, बहिन, पत्नी, बच्चों से दूर करते हुए इन वीर जवानों को सभी छुट्टी रद्द करते हुए जब ड्यूटी पर बुलाया गया तो देश में उनके जाने के लिए रास्ते खाली कर दिए गए। दुआओं का दौर शुरू हो गया लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने इस गंभीर विषय को समझने में भूल की जिनमें रेलवे के एक टीटी भी शामिल हैं जिन्होंने सेना के एक सूबेदार और उनके साथी अग्निवीर से ट्रेन में सफर करने के नाम पर बहस, बदतमीजी करने के साथ 150 रुपए वसूल लिए। उक्त सूबेदार ने जब रेलवे के अधिकारियों को उक्त घटना का ट्वीट किया तो टीटी दलजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिसकी प्रत्येक देश प्रेमी तारीफ कर रहा है। 
आप जनरल, कर्नल या कोई भी बने रहें, मुझे उससे कोई मतलब नहीं....
विनाश काले विपरीत बुद्धि...कुछ लोग अपने पद के नशे में इस कदर चूर होते है कि उन्हें अच्छे बुरे का भी एहसास नहीं होता, शायद निलंबित टी टी भी उन लोगों में शामिल हैं। दरअसल सेना में सूबेदार विनोद कुमार दुबे 8 मई को आपात कॉल आया, जिसके बाद ड्यूटी के लिए ग्वालियर से जम्मू जा रहे थे। उन्होंने मालवा एक्सप्रेस से सामान्य टिकट पर यात्रा शुरू की। शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे ट्रेन सोनीपत और पानीपत के बीच से गुजर रही थी, तब टीटीई ने आकर उनसे टिकट मांगा।
दुबे ने अपना जनरल टिकट और आर्मी का आई कार्ड दिखाया। साथ ही बताया कि ड्यूटी के लिए जम्मू जा रहे हैं। इसके बावजूद टीटीई ने उन पर जुर्माना लगाने की बात कही और जनरल कोच में जाने के लिए कहा। कोच में दुबे के साथ यात्रा कर रहे अग्निवीर जहीर खान से टीटीई ने 150 रुपए की रिश्वत ली। टिकट देने की बजाय जनरल टिकट पर ही कुछ लिख दिया। रसीद भी नहीं बनाई। दुबे ने बताया कि वे 25 दिन की छुट्टी पर आए थे। उन्हें 12 मई को वापस जाना था, लेकिन छुट्टी कैंसिल होने के बाद 9 मई को  रवाना हुए। जवान विनोद कुमार ने बताया, यह व्यवस्था बहुत भ्रष्ट है। टीटीई ने कहा कि जेल भेज देंगे। इस पर मैंने कहा, हम बॉर्डर पर जाने के लिए निकले थे, अब अगर आप चाहें तो जेल ही भेज दीजिए। तो टीटीई कहने लगा कि आप जनरल, कर्नल या कोई भी बने रहें, मुझे उससे कोई मतलब नहीं।
जवानों के लिए रेलवे ने दिए इंस्ट्रक्शन्स भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने कहा, हमारी तरफ से इंस्ट्रक्शन हैं कि जो भी जवान ड्यूटी जॉइन
करने जा रहे हैं, उन्हें अधिक से अधिक सुविधा देकर उनकी यात्रा आसान बनाई जाए। यह सामान्य इंस्ट्रक्शन पहले से ही दिए हुए हैं।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129